दुमका : दुमका में मंगलवार की शाम असामाजिक तत्वों ने कुरुवा-सृष्टि पहाड़ के एमबीआर (मास बैलेंसिंग रिजरवायर) के वाश आउट के वॉल्व को खोलकर 32 लाख लीटर पेयजल को बहा दिया. पूरे शहर व आसपास के इलाकों में जलापूर्ति के लिए संचित इस जल को बहा दिये जाने की वजह से कल मंगलवार की शाम और बुधवार की सुबह जलापूर्ति नहीं हो सकी.
इस एमबीआर से जलापूर्ति नहीं होने से शिवपहाड़ शम्प में छह लाख, महिला कॉलेज के निकट इलेवेटेड रिजरवायर में नौ लाख लीटर व नेशनल स्कूल के पास के इलेवेटेड रिजरवायर में भी 12 लाख लीटर पानी नहीं पहुंच सका. गरमी के इस मौसम में हजारों परिवार जलापूर्ति नहीं हो पाने की वजह से प्रभावित रहे.