12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छूटे बच्चे होंगे नामांकित

दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिले में 17 मई तक नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. इस नामांकन अभियान के तहत स्कूल से बाहर रह गये बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसुदी टुडू ने इस बाबत परियोजना सभागार में एक विस्तृत समीक्षा बैठक की तथा अभियान […]

दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिले में 17 मई तक नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. इस नामांकन अभियान के तहत स्कूल से बाहर रह गये बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसुदी टुडू ने इस बाबत परियोजना सभागार में एक विस्तृत समीक्षा बैठक की तथा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया.

कहा कि पंचायत राज प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति, मुखिया, जिला परिषद् के अध्यक्ष व सदस्य, पंचायत समिति के प्रमुख एवं सदस्यों की सहभागिता भी इसमें क्षेत्रीय स्तर पर सुनिश्चित करायी जानी चाहिए. उन्होंने प्रतिदिन अभियान का प्रति प्रतिवेदन एमआइएस को-ऑर्डिनेटर के पास जमा करने का निर्देश अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिया, ताकि रिपोर्ट राज्य परियोजना निदेशक को भेजी जा सके.

श्री टुडू ने बताया कि वार्षिक कार्य योजना 2014-15 में विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ एवं बीपीओ को अवगत कराया गया है कि विद्यालय से बाहर कितने बच्चे हैं. इन बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की जवाबदेही से भी उन्हें अवगत कराया गया. नामांकन अभियान के दौरान सभी प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल साधन सेवी को साढ़े 6 बजे से साढ़े 11 बजे तक पोषक क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्यक्रम क्रियान्वित करने को गया. बैठक में एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ सुमंत कुमार, अशोक कुमार सिन्हा, रवींद्र कुमार, बीइइओ विमल कुमार झा, जयप्रकाश नारायण, लंबोदर महतो, प्रभारी सहायक अभियंता दिलीप कुमार एवं सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर सुबोल चंद्र कपूर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें