बासुकिनाथ : बासुकिनाथ के समीप हथनंगा गांव में नशे में धुत सुरेंद्र खिरहर ने पत्नी को जिंदा जला कर मार डाला है. थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि महिला के साथ उसके पति ने पहले मारपीट की और फिर उसपर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी. घटना के समय सुरेंद्र शराब के नशे में धुत था. कुछ ही देर बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
महिला के प्राण पखेरू उड़ चुके थे. पुलिस ने मृतका के पिता बैकुंठ मंडल के बयान पर सास निनिया देवी, ससुर जगन्नाथ खिरहर एवं ननद रीता देवी पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति को हत्या का आरोपी बनाया है. पुलिस ने पति सुरेंद्र खिरहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला को एक छोटी बच्चाी भी है.