दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में मंगलवार को वीसी प्रो डॉ रामयतन प्रसाद की अध्यक्षता में अनुमोदन वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक हुई.बैठक में सभी अंगीभूत महाविद्यालय के तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के छठे वेतनमान में वेतन निर्धारण करने के मामले में गठित उपसमिति के रिपोर्ट की जांच कुलसचिव से करने को कहा गया तथा जांचोपरांत वीसी से अनुमोदित कराकर वेतन निर्धारण कर उच्च शिक्षा विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया.
साथ ही साथ एएस कॉलेज देवघर एवं एसआरटी कॉलेज धमड़ी के तेरह शिक्षकों के छठे वेतनमान में हुए वेतन निर्धारण की अधिसूचना निर्गत करने, पंचम वेतनांतर की दावा विवरणी राज्य सरकार को भेजने तथा उप पुस्तकाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के वेतन निर्धारण विसंगतियों में सुधार पर भी चर्चा की गयी. बैठक में कुलसचिव डॉ प्रकाश कुमार सिंह, डॉ पीके घोष, डॉ गगन कुमार ठाकुर, देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम सिंह, साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव एवं बीएसके कॉलेज बरहरवा के प्रभारी प्राचार्य डॉ रघुनंदन राम मौजूद थे.