हाल रानीश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का
रानीश्वर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में तीन करोड़ से ज्यादा राशि खर्च कर 30 बेड का अस्पताल भवन बना दिया गया है. लेकिन चिकित्सा सुविधा नदारद है. यहां सिर्फ साधारण चिकित्सा ही उपलब्ध है. आठ चिकित्सक के बदले मात्र दो ही चिकित्सक पदस्थापित हैं. उनमें से एक चिकित्सक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के प्रभार में हैं. जो अस्पताल के चिकित्सा कार्य के अलावा अन्य कार्य में व्यस्त रहते हैं.
नतीजा अस्पताल एक ही चिकित्सक के भरोसे चल रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित कर तीस बेड का अस्पताल बना दिये जाने के बाद चार चिकित्सक के सृजित पद को बढ़ा कर आठ चिकित्सक का पद सृजित कर दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित किये जाने के बाद तीस बेड उपलब्ध कराया गया है. यहां सामान्य प्रसव कराने की व्यवस्था है. सिजेरियन की स्थिति आने पर मरीज को तुरंत सिउड़ी रेफर कर दिया जाता है. स्वास्थ्य केंद्र के अधीन एक लाख 10 हजार लोग हैं.
लोग झोलछाप चिकित्सक से इलाज कराने या पश्चिम बंगाल में सिउड़ी जाकर इलाज कराने को मजबूर हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा रानीश्वर में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसकुली, आसनबनी, आमजोड़ा चिकित्सक विहीन है. तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य कें द्र में दो-दो चिकित्सक का पद सृजित है.