पारित किये कई प्रस्ताव, मेला परिसर की सफाई की भी उठायी मांग
Advertisement
पॉलीथिन व शराब पर रहे बैन
पारित किये कई प्रस्ताव, मेला परिसर की सफाई की भी उठायी मांग परंपरागत पकवान को प्रोत्साहित करने के लिए नि:शुल्क लगे स्टॉल दुमका : दिसोम मारंग बुरु संताली आरीचली आर लेगचार आखड़ा के अध्यक्ष सह हिजला गांव के प्रधान सुनीलाल हांसदा की अध्यक्षता में इस वर्ष होनेवाले जनजातीय हिजला मेला को लेकर ग्रामीणों व मेला […]
परंपरागत पकवान को प्रोत्साहित करने के लिए नि:शुल्क लगे स्टॉल
दुमका : दिसोम मारंग बुरु संताली आरीचली आर लेगचार आखड़ा के अध्यक्ष सह हिजला गांव के प्रधान सुनीलाल हांसदा की अध्यक्षता में इस वर्ष होनेवाले जनजातीय हिजला मेला को लेकर ग्रामीणों व मेला स्वयंसेवकों की बैठक मेला परिसर में हुई. इसमें मुख्य अथिति के रूप में सरुवा पंचायत की मुखिया मंजुलता हेंब्रम उपस्थित थी. अखड़ा, ग्रामीणों और मेला मेला स्वयंसेवकों ने बैठक पूर्व दिसोम मारंग बुरु थान में पूजा-अर्चना की तथा बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद कई प्रस्ताव पारित किये.
संबंधित ज्ञापन मुखिया के माध्यम से मेला समिति के अध्यक्ष को भेजा. प्रस्ताव पारित करते ग्रामीणों ने मेला के समय मेला परिसर व आसपास दारू पर पूर्ण प्रतिबंध रखने की मांग की. कहा कि अक्सर देखा जाता रहा है कि मेला में स्थित छोटे-छोटे नाश्ता दुकानों में भी चोरी छिपे शराब बिकती है. मेला परिसर में पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर बल दिया गया. कह गया कि मेला के के बाद खाद प्रदार्थ से भरे पॉलीथिन को खाकर गाय, बैल, बकरी मर जाती है.
अत: मेला उपरांत दो दिन के अंदर मेला परिसर का सफाई होनी चाहिए. ताकि प्रदूषण नही फैले और जान-माल का हानि ना हो. हिजला पहाड़ के चारो ओर के गांव और सरुवा पंचायत के कला दलों का चयन में प्राथमिकता देने, मेला परिसर में स्थित मारंग बुरु थान के नायकी को मेला के सात दिनों के लिए पूजा सामग्री उपलब्ध कराने, मारंग बुरु थान की मरम्मत कराने, आदिवासी परम्परगत पकवान के प्रोत्साहन के लिए भीतरी परिसर में निशुल्क स्टाल लगाने की अनुमति देने,
ग्रामीण स्वयंसेवकों को प्रति दिन 300 रुपये प्रेत्साहन राशि देने, मध्य विद्यालय हिजला व उत्क्रमिक प्राथमिक विद्यालय धतिकबोना स्कूल के बच्चों को मेला में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने की अनुमति देने की भी मांग की गयी. मौके पर उपमुखिया विनोद मुर्मू, नायकी सीताराम सोरेन, झारखण्ड मरांडी, दिलीप सोरेन, पलटन मुर्मू, आबिद मरांडी, सुनीता मरांडी, सुनीता मुर्मू, मुनि हांसदा, बबली टुडू, सवित्री हांसदा, होपोनटी बास्की,बिटिया सोरेन,बाहा टुडू, सरला मरांडी, लुखीमुनि हेंब्रोम, बेरुनिका सोरेन, नीलम मरांडी, ललिता सोरेन, सोनिया सोरेन, जिहा हेंब्रम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement