बासुकिनाथ : बीड़ी अस्पताल जरमुंडी में वुधवार को बीडीओ राजेश डुंगडुंग की अध्यक्षता में प्रखंड स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजयकांत तिवारी की उपस्थिति में बीडीओ ने प्रखंड चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की. कहा सरकार सभी तरह की स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन सही तरीके से हो. सरकार द्वारा उपलब्ध संसाधनों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से समय पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, स्वास्थ्य शिविर, कृमि मुक्ति दिवस, स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आंगनवाड़ी केंद्रों में होनेवाले स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा की. रिपोर्ट का अवलोकन किया. कालाजार उन्मूलन अभियान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा विजयकांत तिवारी ने बताया कि बीते वर्ष कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत 19 कालाजार के मरीजों की पहचान की गयी है. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा विजयकांत तिवारी, डा मंजु कुमारी, सीडीपीओ उषारानी हेम्ब्रम, शिक्षा विभाग के बीपीओ आलोकित कुमार, सुलेमान हांसदा, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के मॉनीटर रंजू कुमारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आनंद सिंह, मुकेश कुमार, बाल गोविंद पासवान, अभिमन्यु सिंह, बीपीएम आनंद कुमार झा, बीएएम प्रदीप घोष, सहित सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों केे एएनएम, बीएचडब्लू, एनपीडब्लू आदि उपस्थित थे.