शिकारीपाड़ा के बूथ नं 100 व 101 पर
दुमका : शिकारीपाड़ा के राजबांध सहित अन्य इलाकों में नक्सली संगठन द्वारा पहले पोस्टरबाजी कर वोट बहिष्कार का ऐलान करने, फिर मतदान संपन्न होने के बाद लैंड माइंस विस्फोट कर बस उड़ा देने, पांच पुलिसकर्मियों समेत आठ की हत्या कर देने और हथियार लूट लेने की घटना से इलाके के लोगों में दहशत है.
24 अप्रैल को तो नक्सली पोस्टरबाजी और माओवादियों के वोट बहिष्कार ऐलान को भुलाकर जमकर मतदान किया था, लेकिन इलाके में इतनी बड़ी घटना ने उनके मन-मस्तिष्क में दहशत पैदा कर दी थी. दहशत ऐसी कि लोग मतदान करने और बूथ तक जाने से बचते रहे. हालांकि जब कुछ लोगों ने मतदान करने पहुंचे, तो बहुत से लोगों ने अपने इस लोकतांत्रिक अधिकार के इस्तेमाल करने की ठानी. मतदान केंद्र पहुंचे और खौफ को भूलाकर मतदान किया.