कार्रवाई. छैलापाथर पंचायत की मनरेगा योजनाओं में अनियमितता का आरोप
Advertisement
जामा के पूर्व बीडीओ पर ”प्रपत्र क” गठित
कार्रवाई. छैलापाथर पंचायत की मनरेगा योजनाओं में अनियमितता का आरोप घालमेल बिचौलिये की मदद से मास्टर रॉल पर एक ही टीप निशान से निकले 6.97 लाख जांच में 43 लाख 33 हजार 899 रुपये निकासी का मामला आया सामने मनकापहाड़ी में बिना तालाब निर्माण कराये निकाल ली 2.70 लाख की राशि जामा : दुमका जिले […]
घालमेल
बिचौलिये की मदद से मास्टर रॉल पर एक ही टीप निशान से निकले 6.97 लाख
जांच में 43 लाख 33 हजार 899 रुपये निकासी का मामला आया सामने
मनकापहाड़ी में बिना तालाब निर्माण कराये निकाल ली 2.70 लाख की राशि
जामा : दुमका जिले के जामा प्रखंड के छैलापाथर पंचायत की मनरेगा योजनाओं में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता उजागर होने पर तत्कालीन बीडीओ विवेक कुमार सुमन के विरुद्ध ‘प्रपत्र क’ गठित कर के उपायुक्त मुकेश कुमार को भेज दिया गया है. बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने बताया कि अब तक मिली जांच में यह बात सामने आयी है कि पंचायत में 43 लाख 33 हजार 899 रुपये की फर्जी निकासी हुई है. राशि का गबन किया गया है.
छैलापाथर गांव मे लाभुक जोसेफ हेंब्रम के तालाब निर्माण की योजना संख्या 11/16-17 में प्राकल्लित राशि 971900 रुपये थी, इसमें महज 120240 रुपये का ही कार्य हुआ है. 607212 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. वहीं इसी गांव के दूसरे लाभुक सुनीराम मरांडी के तालाब निर्माण की योजना संख्या 10/15-16 में भी 129926 रुपये का कार्य हुआ है. 555442 रुपये का अवैध निकासी करायी गयी है. मनकापहाड़ी में लाभुक सुशील बास्की के तालाब निर्माण में भी अवैध निकासी हुई है. इस योजना में 270000 रुपये की निकासी की गयी है, पर कोई कार्य नहीं किया गया है. कनीय अभियंता के बिना मापी किये भुगतान किया गया है.
ये योजनाएं भी 971900 रुपये की ही थीं. पंचायत के जिरुलिया गांव में लाभुक भोलानाथ सिंह के तालाब निर्माण में 134000 का अवैध निकासी हुई है. लाभुक भोलानाथ प्रसाद सिंह के तालाब जीर्णोद्धार में दो लाख रुपये का कार्य हुआ है, जबकि 680500 रुपये की अवैध निकासी की गयी है. ग्राम निश्चितपुर मे तालाब निर्माण लाभुक वरियार हेंब्रम योजना संख्या 132/15-16 प्राक्कलित राशि 971900 है. इसमें बिचौलिया बिन्दु मंडल द्वारा एक लाख रुपये का कार्य कर 434868 रुपयो की अवैध निकासी की गयी है. कुरुवा में लाभुक तुफानी सिंह योजना संख्या 112/15-16 में हल्की मिट्टी काटकर 448692 रूपये की अवैध निकासी की गयी है.
पंचायत के ही निश्चितपुर गांव मे सड़क निर्माण के प्राक्कलित राशि 987400 है. इसमें अवैध निकासी 203181 रूपये का है. इस प्रकार छैलापाथर पंचायत कुल 43,33899 की अवैध निकासी प्रथम दृष्टया मे सामने आया है, जबकि अन्य योजनाओं मे जांच जारी है. उक्त पंचायत मे रोजगार सेवक दिव्यांग है, उसपर बिचौलिये द्वारा दबाव बना कर घर बैठे हस्ताक्षर करा कर प्रखंड स्तर एफटीओ किया जाता था. बंदरवाट में प्रखंड के बीपीओ प्रभावती संगीता सोरेन व सुलेमान टुडू, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व कनीय अभियंता भी शामिल है.
किस तरह के मामले आये हैं सामने
पंचायत के जामदली पहाड़पुर में तालाब निर्माण की योजना संख्या 48/15-16 के लाभुक सुनीराम हेंब्रम हैं. योजना की अनुमानित लागत साढ़े तीन लाख रुपये की थी. इसमें निकासी 1047054 रुपये की गयी है. जबकि कनीय अभियंता द्वारा मापी चार लाख 23 हजार 334 रुपये का दिखाया गया है. निकासी के लिए बिचौलिये बिंदु मंडल ने फर्जी मास्टर रॉल प्रस्तुत किया है. 697054 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. आश्चर्यजनक बात यह है कि पूरे मास्टर रॉल में एक ही टीप निशान पाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement