दुमकाः गुरुवार को दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए 1,672 मतदान केंद्रों में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए बुधवार को सभी मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हुए. संताल परगना महाविद्यालय परिसर में मतदान दलों के पार्टी मिलान के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक में उन्हें इवीएम उपलब्ध कराया गया, फिर एसपी कालेज परिसर से अपने-अपने आवंटित वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए.
दुर्गम मतदान केन्द्रों के मतदानकर्मियों को वाहन से हवाई अड्डा तथा हवाई अड्डा से हेलिकॉप्टर द्वारा उन्हें अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया गया. उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी हर्ष मंगला एवं पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से सेक्टर पदाधिकारियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को आवश्यक निर्देश दिया. मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री, इवीएम आदि उपलब्ध कराये जाने तथा उन्हें मतदान केंद्रों तक भेजे जाने की व्यवस्था को लेकर सामान्य प्रेक्षक भी इस दौरान एसपी कॉलेज में मौजूद थे.