दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार के आदेश पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अर्थात मनरेगा के तहत काठीकुंड को छोड़ विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. काठीकुंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि प्रकाश को उसी प्रखंड में रहने दिया गया है.
शेष पंद्रह का स्थानांतरण कर दिया गया है. सीताराम मुर्मू को गोपीकांदर, सामुएल किस्कू व नाजीर हेंब्रम को मसलिया, पवन कुमार सिंह व आशा रोज हांसदा को जरमुंडी, प्रणव मिश्रा व गीता टुडू को दुमका, संदीप कुमार व संजीव कुमार मिश्रा को सरैयाहाट, गौरव कुमार व नीतू टुडू जामा, संजीव प्रसाद व प्रभावती संगीता मुर्मू को रामगढ़ एवं कन्हैया झा को रानीश्वर का प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है.