रामगढ़ : थाना क्षेत्र के कुशमाहा के पास तीन अपराधियों ने 27 अक्तूबर को बीमारी का बहाना बनाकर स्कार्पियो सवार होकर गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पास चालक के साथ मारपीट कर वाहन चोरी कर ली थी. वाहन मालिक प्रीति देवी के बयान पर रामगढ़ थाना में चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद दुमका व गोड्डा पुलिस संयुक्त रूप से छानबीन शुरू कर दी थी.
पुलिस को जानकारी मिली की पूर्णिया जिले के धमदाहा गांव स्काॅर्पियो वाहन है. इस दौरान दोनों जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की गाड़ी बरामद कर लिया. हंसडीहा के इंस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह ने बताया कि छानबीन के दौरान लूटकांड में शामिल अलाउद्दीन अंसारी, इस्लाम अंसारी तथा विक्की सिंह का नाम सामने आ रहा था. गोड्डा पुलिस ने अलाउद्दीन अंसारी तथा इस्लाम अंसारी को गोड्डा बस स्टैंड के पास धर दबोचा तथा दोनों से पूछताछ के बाद तीसरे अपराधी बांका जिले के काकवारा गांव से विक्की सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.