गुजरात के डीआइजी ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
बासुकिनाथ : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मंगलवार को बासुकिनाथ बस स्टैंड के समीप विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सोमवार को गुजरात के डीआइजी ब्रजेश कुमार मिश्र, संतालपरगना प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रिया दुबे, उपायुक्त हर्ष मंगला, एसपी निर्मल मिश्र, डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि ने सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
अधिकारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभा-स्थल के समीप हेलीपैड बनाना उपयुक्त नहीं माना. सरडीहा मैदान में हेलीपैड बनाने की अनुमति दी गयी. डीआइजी के कहा : सभा स्थल व इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी. अधिकारियों ने सभा स्थल में बनाये जा रहे मंच व उसके आस-पास के सुरक्षा का जायजा लिया. कहा: सभा स्थल के आसपास रहनेवाले घरों के छत पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.
नमो की सभा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था में कोई चुक न रह जाये इसके लिए थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की टीम रात-दिन डय़ूटी में लगी है. सभा स्थल के आसपास की गतिविधि पर सुरक्षा बलों की नजर है.
मंच पर रहेंगे प्रत्याशी व भाजपा के वरीय नेता : जानकारी के अनुसार, नमो की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी निशिकांत दूबे, दुमका के प्रत्याशी सुनील सोरेन, राजमहल लोकसभा के प्रत्याशी हेमलाल मुमरू, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव लुइस मरांडी, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा आदि मौजूद रहेंगे. नमो के मंच से साठ फीट की दूरी पर आमलोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. डीआइजी ने भाजपा के वरीय नेता से मंच व इसके आसपास रहनेवाले भाजपा नेताओं के फोटो सहित नाम देने की बात कही है.
जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं भाजपाइ : भाजपा के वरीय नेता सह सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक की देख-रेख में सभा स्थल पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नमो की जनसभा में तीन लोकसभा के लोग जुटेंगे. पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता की देख-रेख में हेलीपैड बनाया गया. बासुकिनाथ में नमो के आगमन को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह है. नमो को सुनने के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंचने की उम्मीद है. भाजपाइयों द्वारा घ्वनि प्रसारक यंत्र की सहायता से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. सभा स्थल पर गरमी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था रहेगी.