रानीश्वर : पाटजोड़ पंचायत के राजुडीह गांव में शराबबंदी के लिए महिलाओं ने सोमवार को रैली निकाली. इस दौरान महिलाओं ने रैली निकाल सभी को शराब बनाने व बेचने पर पाबंदी लगाने के लिए चेतावनी दी़ गांव की महिला वार्ड सदस्य दीदीमुनी किस्कू व ग्राम प्रधान चुड़का मरांडी के अगुआई में महिलाएं शराबबंदी के लिए आंदोलन का रास्ता अपनायी है़
पंचायत के अन्य गांवों में महिलाएं शराबबंदी के लिए आंदोलन शुरू की है़ कई गांवों में महिलाएं शराब का धंधा बंद करा दी है़ राजूडीह की महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब का धंधा बंद हो जाने से गांव का विकास होगा़ बच्चे ठीक से पढ़ाई कर सकेंगे. महिलाएं भी घर में शांति से रह पायेंगी़ घर के पुरुष सदस्य शराब का सेवन कर घर में अशांति फैलाते हैं.
महिलाएं व बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है तथा इससे पैसे की भी बर्बादी होती है. पाटजोड़ पंचायत में सबसे पहले नांदना गांव में महिला समिति के सदस्यों के पहल पर गांव में शराब पूर्ण रूप से बंद कराया है़ हाल ही में पंचायत के मुखिया मजनू मरांडी के पहल पर संग्रामपुर, विशुनडीह गांव की महिलाएं आगे आकर शराबबंदी की पहल की है़ गांव में शराबबंदी के लिए महिलाओं को पुरुष वर्ग का भी समर्थन मिल रहा है़