देवीपुर : देवीपुर में एम्स की चहारदीवारी निर्माण के लिये सोमवार को सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने एम्स स्थल पर भूमि पूजन किया. इस अवसर पर छह पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया. मौके पर मौजूद सांसद निशिकांत ने कहा : देवीपुर में एम्स देकर केंद्र सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है.
इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास धन्यवाद के पात्र हैं. यहां एम्स लाने का श्रेय किसी को जाता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. एम्स पूरे झारखंडवासियों के लिये सौगात है. यहां दिसंबर 2018 तक ओपीडी सेवा शुरू हो जायेगी. इसके बाद लाइलाज बीमारियों को छोड़कर अन्य बीमारियों का इलाज शुरू हो जायेगा.
जमीनदाताओं को चतुर्थवर्गीय पद पर बहाली का मिलेगा मौका
सांसद ने कहा : जिन किसानों की जमीन ली गयी है, अगर एम्स में चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की बहाली होगी, तो सबसे पहले उन जमीन दाता किसानों को मौका मिलेगा.
एम्स की चहारदीवारी…
इसके लिये वे किसानों की तरफ से आवाज उठायेंगे. वहीं विधायक नारायण दास ने कहा : सांसद निशिकांत दुबे के अथक प्रयास का ही नतीजा है कि देवघर जिले के देवीपुर में एम्स की स्वीकृति मिली. एम्स बनने से यहां के लोगों के लिये ही नहीं बल्कि पूरे संताल परगना के लोगों को सुविधा होगी. एम्स से सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि बंगाल, बिहार सहित कई राज्यों को इसका लाभ मिलने जा रहा है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विजया सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी से अरुण गुटगुटिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा, महामंत्री संतोष उपाध्याय, मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव, जितेश राजपाल,
भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी निशिकांत चौहान, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदीप बाजला, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, पप्पू राव, देवता पांडेय, बुलबुल राय, प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत वर्णवाल, अविनाश महतो, संदीप राय, सीताराम पाठक, निर्मल मिश्रा, हरि किशोर सिंह, जय प्रकाश सिंह, कमलेश यादव, बमबम झा, सीताराम पाठक, देवीपुर सीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, एसआइ दिनेश्वर सिंह, एएसइाइ इमामवेल कुजूर, एएसइाइ सुभाष राम, कृष्णा पाहन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. मंच संचालन रामसेवक सिंह गुंजन ने किया.
संसद निशिकांत दूबे व विधायक नारायण दास ने की पूजा
भूमिदाता किसानों को सांसद ने एम्स में नौकरी दिलाने का दिया आश्वासन