काठीकुंड : काठीकुंड पुलिस ने विस्फोटक बरामद मामले में मुख्य आरोपी सुल्तान वाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि थाना कांड संख्या 45/16 में बिहार के शेखपुरा जिला का रहने वाला वाहन मालिक सुल्तान वाहिद आरोपित था, जिसे गुप्त सूचना पर काठीकुंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
ज्ञात हो कि काठीकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर साल 2016 के जुलाई माह में विस्फोटक लदे वाहन को काठीकुंड चौक पर जब्त किया था. मौके पर ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार करते हुए सप्लायर रफीकुल,उसके सहयोगी इमरान के साथ ही वाहन मालिक पर 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. गाड़ी कोडरमा से लोड की गयी थी,जो पकुड़िया से सटे खकसा जा रही थी.