दुमका : उपराजधानी दुमका में जिला खेलकूद संघ के तत्वावधान में आगामी पांच से आठ अक्तूबर तक इंडोर खेल कूद 2017 का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर एक बैठक विमल भूषण गुहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आयोजन की तैयारी के संदर्भ में विभिन्न खेल सचिवों सहित खिलाड़ियों ने अपना विचार व्यक्त किया और कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने पर जोर डाला.
बैठक में विभिन्न खेल कूद संघ के पदाधिकारियों यथा जिला खेलकूद संघ के उमाशंकर चौबे, राजीव रंजन मिश्रा, मुकुल कुमार झा, हैदर हुसैन, वासुदेव पंडित, निमाय कांत झा वरुण कुमार, दीपक कुमार झा, जयराम शर्मा, स्मिता आनंद सुमिता सिंह, रंजन कुमार पांडे, विद्यापति झा, रंजीत सिंह, वंशीधर पंडित मुकेश कुमार उदय शंकर भारती कौशल किशोर मरांडी, मनोज कुमार घोष, आकाश अनुराग उपस्थित थे.