कार्रवाई. इलाज के दौरान कैदी की हो गयी थी मौत
Advertisement
जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित
कार्रवाई. इलाज के दौरान कैदी की हो गयी थी मौत हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था साहिबगंज के बरहेट का रहने वाला था पांडेय मुर्मू दुमका : हत्या के एक पुराने मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की इलाज के क्रम में मंगलवार को सदर अस्पताल […]
हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था
साहिबगंज के बरहेट का रहने वाला था पांडेय मुर्मू
दुमका : हत्या के एक पुराने मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की इलाज के क्रम में मंगलवार को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में हो गयी. मृतक का नाम पांडेय मुर्मू था, जो साहिबगंज जिले के बरहेट का रहने वाला था और सजा सुनाये जाने के बाद से दुमका सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. 45 वर्षीय कैदी पांडेय मुर्मू को चार साल पहले दुमका सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. वह हृदरोगी था. 12 सितंबर को हृदय गति रुक जाने के कारण उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
13 दिन तक चले इलाज के बाद उसकी हालत सुधरी तो चिकित्सकों ने 25 सितंबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया था. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे उसके सीने में फिर से दर्द उठा, जिसके बाद जेल के सुरक्षा कर्मियों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया था. हालांकि तुरंत ही उसने दम तोड़ दिया. उसके मौत की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन ने अपने एक कर्मी को बरहेट भेजा है .इधर जेल सुप्रिटेंडेंट भागीरथ कार्जी ने कहा है कि हृदयगति रुक जाने से कैदी की मौत हुई है. सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप केशरी ने बताया कि कैदी की मौत के मामले में उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित की गयी है, जिसमें डॉ एएम सोरेन, डॉ लखन सोरेन एवं डॉ निशित कुमार झा को शामिल किया गया है. समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था.
बालक ने फांसी लगा कर की खुदकुशी
रानीश्वर. थाना क्षेत्र के तालडंगाल पंचायत अंतर्गत सिमलजोड़ गांव के एक 13 वर्षीय किशोर ने फांसी लगा कर जान दे दी है़ मृतक का नाम लक्ष्मण टुडू बताया जा रहा है. थाना प्रभारी फागो होरो ने बताया कि रात में माता-पिता के साथ कहासुनी हुई थी. इसके बाद नाराज होकर लक्ष्मण घर से रात में ही निकल गया था़ माता-पिता द्वारा रात में काफी खोजबीन की गयी, पर उसका पता नही चल पाया. मंगलवार की सुबह घर से करीब 40 फीट की दूरी पर एक चटरा पेड़ पर
नाइलॉन की रस्सी के फंदे में उसे झुलता हुआ देखा गया. इसकी सूचना थाने को दी गयी. रानीश्वर थाना पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थपल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्ट मॉटम के लिए दुमका भेज दिया. लक्षमण अपने वृद्ध माता-पिता के साथ रहता था. उसका बड़ा भाई ससुराल में रहता है़ दूसरा भाई रोजगार के लिए बाहर गया है़ पुलिस ने लक्ष्मण के पिता रमेश टुडू के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement