रघुवर दास सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर
Advertisement
दुमका एयरपोर्ट पर होगा भव्य कार्यक्रम
रघुवर दास सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर समापन समारोह की समीक्षा करने सीएस-डीजीपी पहुंचे दुमका दुमका : रघुवर दास सरकार के 1000 दिन पूरे होने के अवसर पर उपराजधानी दुमका में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करने के लिए राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा गुरुवार को […]
समापन समारोह की समीक्षा करने सीएस-डीजीपी पहुंचे दुमका
दुमका : रघुवर दास सरकार के 1000 दिन पूरे होने के अवसर पर उपराजधानी दुमका में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करने के लिए राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा गुरुवार को राज्य के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ वायुसेना के हेलीकाप्टर से दुमका पहुंची.
उनके साथ पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता एवं एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक भी दुमका पहुंचे थे.
दुमका एयरपोर्ट पर होगा…
दुमका एयरपोर्ट में ही रघुवर दास सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित होना है. लिहाजा मुख्य सचिव ने वरीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों के बाबत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने बाद में एक बैठक भी की, जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, डीआईजी अखिलेश कुमार झा, डीसी मुकेश कुमार एवं एसपी मयुर पटेल कन्हैयालाल व अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे.
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए अच्छी तैयारी की है. उन तैयारियों की समीक्षा की गयी है. कुछ सुझाव-परामर्श दिये गये हैं. इस कार्यक्रम में कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास होगा तथा बड़ी तादाद में लाभुकों के बीच परिसंपति का वितरण किया जायेगा.
राजबाला वर्मा, मुख्य सचिव
पूरी तरह से कार्यक्रम स्थल को सिक्योर करके रखा जायेगा. हालांकि आमजन बड़ी तादाद में आयेंगे. लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकें, इसका ख्याल रखा जायेगा. संताल परगना के लोगों के नाम यह कार्यक्रम है. संताल परगना के लोगों के नाम है.
डीके पांडेय, डीजीपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement