13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में दो ट्रैक्टर जब्त, एनजीटी की रोक के बावजूद हो रहा था बालू उठाव

सरैयाहाट : प्रभात खबर में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए सरैयाहाट अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन ने शुक्रवार को जियाजोर बालू घाट में छापेमारी कर दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. सीओ ने सरैयाहाट थाना के स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से जियाजोर मोतिहारा नदी बालू घाट से दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. […]

सरैयाहाट : प्रभात खबर में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए सरैयाहाट अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन ने शुक्रवार को जियाजोर बालू घाट में छापेमारी कर दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. सीओ ने सरैयाहाट थाना के स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से जियाजोर मोतिहारा नदी बालू घाट से दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. दोनों ट्रैक्टर के प्लेट पर नंबर नहीं लिखे हुए थे.

सीओ ने कहा कि पता लगाकर ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बालू के उठाव पर रोक लगा रखी है, उसके बावजूद भी सरैयाहाट के मोतिहारा नदी में 150-200 ट्रैक्टर बालू का उठावा रोजाना हो रहा था और इसे स्थानीय बाजार में खपाये जाने के साथ-साथ बिहार भी भेजा जाता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े पैमाने पर बालू उठाव होने से पानी का स्तर भी काफी नीचे चले जाता है. जिससे में पटवन भी काफी दिक्कत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें