खिजुरिया स्थित अपने आवास में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के खिजुरिया स्थित अपने आवास में मीडिया से बातचीत में कहा है कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. इसमें थोड़ा वक्त लगता है और इसके लिए उनकी सरकार गंभीर भी है.
उन्होंने कहा कि अभी उनकी सरकार के छह-सात महीने ही हुए हैं. इतने कम समय में आसमान से तारे नहीं ला सकता. राज्य बने 13 साल बीत चुके हैं. राज्य के विकास में इतना वक्त नहीं लगना चाहिए था. पिछले 13 सालों में राज्य की व्यवस्थाएं ध्वस्त थीं. एकीकृत बिहार में भी इस क्षेत्र के विकास के लिए पहल नहीं हुई. कहा कि हमारी सरकार से उम्मीदें बंधी हैं और आशाएं जगी हैं. व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है.
एक सवाल के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि दारू-हड़िया यहां रोजगार का साधन बना था. ऐसे लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने की योजना बनी है. महिला रोजगार सृजन की कई योजनाएं बनेंगी. इसके लिए कार्य योजना बनाने का आदेश भी विभाग को दिया जा चुका है.
हेमंत सोरेन ने किया मसलिया का दौरा
शिबू सोरेन के पक्ष में मतदान को लेकर जनसंपर्क के लिए गुरुवार को पार्टी के नेता सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मसलिया प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में विभिन्न गांवों का दौरा किया. बास्कीडीह के धासीमारनी, आस्ताजोड़ा तथा बड़ाडुमरिया पंचायत के गाड़ापाथर, बड़ाडुमरिया, मुरगीमोड़, पालाजोरी प्रखंड के आसना गांवों में जाकर वे लोगों से मिले.
बास्कीडीह के मुखिया तथा बड़ा डुमरिया के मुखिया सुरेश बास्की, मसानजोर पंचायत के मुखिया वीरेन्द्र किस्कू से मिले तथा पंचायत की समस्याओं की जानकारी ली.