दुमका : प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत उपराजधानी दुमका में दूसरा जन औषधि केंद्र शुक्रवार को खुल गया. दो महीने पूर्व एक केंद्र जेल रोड में खोला गया था. दूसरा केंद्र दुर्गास्थान रोड में खुला, जिसका उदघाटन प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की बीके जयमाला ने किया. प्रोपराइटर बंटी अग्रवाल ने बताया कि केंद्र के माध्यम से सुगर, रक्तचाप, कैंसर, विटामिन व एंटीबायोटिक्स आदि की 600 से अधिक दवाइयां आधे से भी कम कीमत पर उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि इस केंद्र में स्वास्थ्य जांच के लिए दो डॉक्टर सेवा में उपलब्ध रहेंगे. अब लोगों को महंगी दवा की पीछे भागने की आवश्यकता नहीं होगी. मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेष डॉ अर्चना मिश्रा, डॉ संजय कुमार मिश्रा, डॉ कुमार अभय प्रसाद के अलावा प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बीके रेखा, विनोद, जीतेंद्र जोशी, सागर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, चैंबर ऑफ काॅमर्स के सियाराम घीड़िया व राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.