दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव के समीप रविवार को बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो कांवरिया घायल हो गये. साथियों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बिहार के बेगुसराय जिले के बछवारा गांव के रहने वाले हैं.
इन्होंने बताया कि गांव के आठ युवक चार बाइक से दर्शन के लिए देवघर आए थे. रविवार को सभी ने पश्चिम बंगाल के तारापीठ में पूजा अर्चना की. वहां से सभी एक साथ घर के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान कुसुमडीह के निकट बाइक चला रहा राजेश ठाकुर की बाइक अनियंत्रित हो गयी और वे व उसके पीछे बैठे किशुन ठाकुर भी जख्मी हो गये. उनके साथी कांवरिया उन्हें सदर अस्पताल लेकर आए, जहां दोनों का उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गयी.