दुमका : सिदो-कान्हू मांझी परगना बैंसी के बैनर तले दुमका जिले के 32 गांवों को शहर में शामिल करने का विरोध किया है. ज्ञात हो कि कैबिनेट के एक फैसले में कहा गया था कि दुमका जिले के 32 गांवों को मास्टर प्लान के तहत दुमका शहर में शामिल किया जायेगा. जिले में इस फैसले का जबर्दस्त विरोध हुआ है. ग्रामीणों ने आज एक रैली निकाली. इस रैली की शुरुआत सिदो-कान्हू मुर्मू चौक से दुमका बाजार के विभिन्न मार्गो से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची. वहां पर ग्रामीणों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और गवर्नर के नाम गांवों के नाम ग्रामसभा कर मेमोरेंडम दिया गया और मांग किया कि मास्टर प्लान के तहत गांवों को शहरों में जोड़ा नहीं जाये.
धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने ग्रामीणों से कहा – ‘औकात में रहो’, बवाल, वीडियो

