63 स्कूलों के 110 शिक्षकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
Advertisement
किशोर-किशोरियों को दें जीवन कौशल की जानकारी
63 स्कूलों के 110 शिक्षकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण दुमका : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं सी-3 संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिले के माध्यमिक विद्यालयों में तरुण शिक्षा कार्यक्रम लागू करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में किया गया. तरुण शिक्षा […]
दुमका : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं सी-3 संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिले के माध्यमिक विद्यालयों में तरुण शिक्षा कार्यक्रम लागू करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में किया गया. तरुण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत किशोर-किशोरियों को उनके जीवन कौशल की जानकारी, किशोरावस्था में शारीरिक-मानसिक परिवर्तन एवं किशोरों की सामाजिक स्वीकार्यता संबंधी कई तरह की जानकारी दी जाती है, जिससे वे अपने जीवन में सफल एवं अनुशासित जीवन व्यतीत कर सकें. समापन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि चूंकि किशोर-किशोरियों के बीच सबसे ज्यादा समय शिक्षक-शिक्षिकायें ही व्यतित करतें हैं,
इसलिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को तरुण शिक्षा की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. श्री राय ने तमाम शिक्षकों को निदेश दिया कि वे कल से ही अपने विद्यालय में प्रशिक्षण में सीखाई गयी शिक्षा को बच्चों के बीच रखें, ताकि उनकी किशोरावस्था से जुड़ी भ्रांतियां दूर हो सके, तभी इस प्रशिक्षण का ध्येय पूरा होगा. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में 63 स्कूलों के 110 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. 4 एवं 5 अगस्त को एक बार पुन: प्रशिक्षण आयोजित होगा. प्रशिक्षण में सी-3 संस्था के राहुल कौशल व संजय कुमार के सहयोग से बतौर मास्टर ट्रेनर कामाख्या नारायण सिंह, मधुश्री कुमारी, वंदना श्रीवास्तव एवं कुसुम बास्की ने प्रशिक्षित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement