11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिहार हत्याकांड का आरोपी नक्सली गिरफ्तार

11 नक्सली वारदातों में थी संलिप्तता, 2012 से ही थी तलाश पाकुड़ के एसपी थे अमरजीत बलिहार दुमका : दुमका जिले की पुलिस ने ताला दा के दस्ते के एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किये गये नक्सली का नाम राहुल उर्फ राहुल देहरी उर्फ सुमन कुमार देहरी है. […]

11 नक्सली वारदातों में थी संलिप्तता, 2012 से ही थी तलाश

पाकुड़ के एसपी थे अमरजीत बलिहार
दुमका : दुमका जिले की पुलिस ने ताला दा के दस्ते के एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किये गये नक्सली का नाम राहुल उर्फ राहुल देहरी उर्फ सुमन कुमार देहरी है. राहुल दुमका, गोड्डा एवं पाकुड़ जिले में वांछित था और पुलिस को उसकी लंबे अरसे से तलाश थी. पिछले पांच सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय राहुल काठीकुंड प्रखंड के महुआगढ़ी का रहने वाला है. वह तीन जिलों में 11 बड़े नक्सली वारदातों में उसकी तलाश थी.
प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या से लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी को लैंड माइंस से उड़ाने की घटना को अंजाम देने में उसकी संलिप्तता रही है. एसपी मयूर पटेल द्वारा गठित की गयी टीम ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर कल सोमवार को छापेमारी की थी, जिसमें एएसपी अभियान इमानुएल बास्की, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट प्रणव शुक्ला, थाना प्रभारी काठीकुंड सचिन दास, गोपीकांदर थाना प्रभारी फागू होरो, एसएसबी गोपीकांदर के दशरथ सिंह आदि शामिल थे.
बताया जाता है कि राहुल की मां पीसी दी महिला नक्सली दस्ते की एरिया कमांडर थी. उसी ने बेटे को दस्ते में शामिल करायी थी.
ताला दा के दस्ते का है सुमन देहरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें