जामा : थाना अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य पथ पर हटिया के पास सड़क दुर्घटना में दो पहिया वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय महिला भूटली देवी का घटना स्थल में ही मौत हो गयी. हालांकि स्थानीय लोगों ने जीवित समझ कर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जामा ले गये. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक भूटली देवी सरसो पेराने जामा हटिया स्थित मील आयी थी,
साथ में 6 वर्षीय नतनी भी थी. सड़क पार करते समय बासुकीनाथ से दुमका की और जा रही पल्सर मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उक्त महिला लहूलुहान हो गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र जामा पहुंचाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जामा पुलिस अज्ञात वाहन सवार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमर्टम हेतु दुमका सदर अस्पताल भेज दिया गया.