कार्रवाई. भलसुमिया में डीएफओ ने अवैध आरा मिल में की छापेमारी
Advertisement
मशीन व कीमती लकड़ी किया जब्त
कार्रवाई. भलसुमिया में डीएफओ ने अवैध आरा मिल में की छापेमारी शिकायत के बाद विभाग ने की कार्रवाई बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत कुशमाहा पंचायत के भलसुमिया गांव में बुधवार की देर शाम अवैध रूप से संचालित आरा मील में छापेमारी की गयी. डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज के नेतृत्व में जिला पश्चिमी प्रक्षेत्र दुमका के वन […]
शिकायत के बाद विभाग ने की कार्रवाई
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत कुशमाहा पंचायत के भलसुमिया गांव में बुधवार की देर शाम अवैध रूप से संचालित आरा मील में छापेमारी की गयी. डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज के नेतृत्व में जिला पश्चिमी प्रक्षेत्र दुमका के वन क्षेत्र पदाधिकारी सीताराम चौधरी एवं वनपाल जयकांत मंडल ने एएसआइ राजकुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से मशीन एवं लकड़ी जब्त किया. गांव से बाहर सुनसान जगह पर आरा मिल चलता था. डीएफओ श्री कंबोज ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आरा मील की उसे शिकायत मिली थी. उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र में पेड़ों की कटाई होने की शिकायत मिली है.
अभियान चलाकर इसे रोका जायेगा. दोषी के विरोध में सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पेड़ों की कटाई रुके इसके लिए वन कर्मियों एवं अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. इस तरह की कार्रवाई से लकड़ी माफिया पर अंकुश लगेगा. डीएफओ ने बताया कि आरा मिल के संचालक सुनील कुमार सिंह के विरोध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वन विभाग के कर्मी एवं अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement