दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माजखिचा-पिलनीबांध के रहने वाले लालचंद राणा ने एसपी को एक आवेदन देकर महीने भर पूर्व सात जून को मारपीट कर उनके घर में रखे गये सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देने, बक्से में रखे गये व अन्य कीमती सामान निकाल लेने तथा आग लगा देने का आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
उसने आरोप लगाया है कि थाना में उसकी फरियाद नहीं सुनी गयी तथा विपक्षियों के प्रभाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उसने गांव के ही मताल हेंब्रम, अर्जुन किस्कू व निर्मल किस्कू तथा पथरडांगा पाकुड़िया के ठाड़ू मड़ैया पर यह आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.