दुमका : स्कूली बच्चों के सुरक्षा के लिए जिला परिवहन विभाग गंभीर दिखाई दे रही है. सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी को सख्ती से लागू करने के लिए स्कूल प्रबंधकों को जिला परिवहन विभाग नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ सुधेश कुमार ने बताया कि निजी विद्यालयों के प्रबंधकों को स्कूल में चलने वाले वाहनों के कागजात जमा करने का निर्देश दिया जायेगा.
प्रबंधकों को स्कूल के वाहन की परमिट, फिटनेस, चालक का लाइसेंस के अलावा वाहन में आवश्यक मेडिकल कीट आदि के बारे में जानकारी ली जायेगी. बताया कि स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने का मामला सामने आ रहा है.