दुर्घटना. गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड के आेवरब्रिज समीप ट्रक की चपेट में आया
Advertisement
हादसे में आठवीं के छात्र की मौत
दुर्घटना. गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड के आेवरब्रिज समीप ट्रक की चपेट में आया मृतक नोनीहाट के जियाजोर गांव का रहने वाला था दुमका-देवघर व गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड कर दिया जाम डीएसपी ने काफी मशक्कत के बाद मामला किया शांत दुमका : दुमका-महारो के बीच पुसारो में गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड के ओवरब्रीज के ठीक नीचे एक मालवाहक ट्रक की चपेट […]
मृतक नोनीहाट के जियाजोर गांव का रहने वाला था
दुमका-देवघर व गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड कर दिया जाम
डीएसपी ने काफी मशक्कत के बाद मामला किया शांत
दुमका : दुमका-महारो के बीच पुसारो में गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड के ओवरब्रीज के ठीक नीचे एक मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से संत जोसेफ स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र प्रकाश मुर्मू की दर्दनाक मौत हो गयी. प्रकाश साइकिल से सुबह सवा छह बजे के करीब स्कूल जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. एक ट्रक उसे मारते हुए गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड होकर फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर पहले दुमका-देवघर मार्ग को ठप कर दिया. बाद में गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड को भी जाम कर दिया. सूचना के बाद स्कूल के लड़के भी भागकर पुसारो पहुंच गये.
यहां बच्चों ने खूब हंगामा किया. उन्हीं बच्चों व आसपास इलाके के कुछ लड़कों ने एक ट्रक पर पत्थरबाजी भी कर दी, जिससे उसके शीशे फूट गये. वहीं उग्र भीड़ ने पुल के समीप टायर व पंक्चर रिप्येरिंग की दुकान तथा एक पान की गुमटी में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान एक चैनल के पत्रकार को भी छात्रों ने घेर लिया. बाद में डीएसपी अशोक कुमार सिंह के अलावा दूसरे थाने से भी पदाधिकारी पहुंचे तथा सीओ निशा तिर्की भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस लाइन से भी लाठीधारी पुलिस को बुलवाया गया, उसके बाद भीड़ शांत हुई और जाम हटवाया जा सका.
वाहनों के शीशे फोड़े, पंक्चर रिप्येरिंग दुकान व पान की गुमटी में की तोड़फोड़
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी मिली तो परिजन-रिश्तेदार भागे-भागे पहुंचे. सबों का रो-रोकर बुरा हाल था. प्रकाश इकलौता बेटा था. स्कूल की शिक्षिकाएं रो रही महिलाओं को संभालने की कोशिश कर रही थी.
गाड़ी छोड़ भागे चालक-खलासी
जाम स्थल पर ट्रक ड्राइवर व खलासी के साथ उग्र लड़कों ने बदसलूकी की. शीशे फोड़ने के बाद लाठी भांजते देख ट्रक का ड्राइवर-खलासी भाग खड़ा हुआ. ऐसे में घटना के बाद पुलिस को उक्त ट्रक को वहां से क्रेन से हटवाना पड़ा.
चाचा के साथ रहकर प्रकाश करता था पढ़ाई
प्रकाश मुर्मू मूल रूप से नोनीहाट के समीप जियाजोर गांव का रहने वाला था. अच्छी पढ़ाई-लिखाई के लिए उसके पिता पघान मुर्मू ने अपने रिश्तेदार रसिकलाल बेसरा के पास हथियापाथर में रखा था. वहीं से वह स्कूल आया-जाया करता था.
पांच घंटे तक रहा सड़क जाम
दुमका से आने-जाने के इस प्रमुख मार्ग में तकरीबन पांच घंटे तक जाम रहा. जाम की वजह से बड़े और भारी वाहन ही जाम में फंसे रहे. दर्जनों चौपहिया वाहन भी फंसे रहे. इस दौरान वाहन चालकों को भीड़ के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement