वरीय संवाददाता, धनबाद
, स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को गोविंदपुर सीएचसी का निरीक्षण किया. टीम में राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाइ मिंज, आइइसी के अजय कुमार शर्मा समेत अन्य शामिल थे. टीम ने गोविंदपुर सीएचसी समेत इसके अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया और यहां होने वाले कार्यों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. टीम ने पाया कि सीएचसी व स्वास्थ्य उपकेंद्र में कर्मियों की कमी के कारण विभिन्न योजनाओं का काम प्रभावित हो रहा है. खासकर एएनएम की कमी से टीकाकरण का कार्य सबसे ज्यादा प्रभावित है. एनक्वास से जुड़े कार्यों का निष्पादन करने के लिए हॉस्पिटल मैनेजर का पद लंबे समय से रिक्त है. सभी समस्याओं से अवगत होने के बाद टीम ने सीएचसी प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये.
बेड की कमी पर जताई चिंता:
निरीक्षण के दौरान टीम को गोविंदपुर सीएचसी में बेड की कमी की जानकारी मिली. बताया गया कि यहां मात्र 10 बेड हैं. जबकि, रोजाना औसतन सात से आठ प्रसव ऑपरेशन के जरिए कराया जाता है. कई बार अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों के पहुंचने पर बेड उपलब्ध होने से परेशानी होती है. यही कारण है कि केंद्र पहुंचने वाले ज्यादातर मरीजों को जिला के अस्पतालों में रेफर किया जाता है. इसपर टीम ने चिंता जतायी.