35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनएमएमसीएच के दो पीएसए प्लांट से उत्पादन शुरू

एक हजार एलपीएम क्षमता के पीएसए प्लांट को चुनाव के बाद किया जायेगा दुरुस्त

वरीय संवाददाता, धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के दो पीएसए प्लांट से मंगलवार को ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया है. दिल्ली से पहुंची एजेंसी की टीम ने अस्पताल परिसर में खराब पड़े तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में से दो को दुरुस्त कर दिया है. 600 एलपीएम व एक हजार एलपीएम क्षमता वाले पीएसए प्लांट की मरम्मत कर ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू करने के साथ ही अस्पताल के सीसीयू, आइसीयू, सेंट्रल इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर से लेकर सभी वार्डों में पाइपलाइन से ऑक्सीजन पहुंचने लगी है. बता दें कि 16 मई से अस्पताल के तीनों ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन ठप था. 16 मई को 600 एलपीएम क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट में खराबी आयी थी. इससे लगभग एक माह पूर्व एक हजार क्षमता वाले दोनों पीएसए ऑक्सीजन प्लांट ब्रेकडाउन हो गये थे. तीनों प्लांट से उत्पादन ठप होने से अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था सिलेंडर पर चल रही थी. अस्पताल प्रबंधन ने लाखों रुपये का ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें