उप मुख्य संवाददाता, धनबाद,
आदिवासी समुदाय का पावन त्योहार सरहुल गुरुवार को कोयलांचल में हर्षोल्लास से मनाया गया. सुबह सखुआ के पेड़ के नीचे सरना स्थल पर मां सरना की विधिवत पूजा कर शांति व समृद्धि की कामना की गयी. सरना स्थल भूदा में पाहन रामेश्वर सोरेन ने पूजाकर सखुआ के फूल व पत्ते प्रसाद के रूप में महिलाओं के आंचल में दिया व पुरुषों के कान में लगाया. चना का प्रसाद चढ़ाया गया. मुर्गा की बलि दी गयी. झारखंड मैदान से केंद्रीय सरना समिति की ओर से शाम में जुलूस निकाला गया. इसमें बच्चे, युवतियां, महिलाएं, युवक सभी पांरपरिक परिधान में नाचते-गाते सरना स्थल जाहेर थान भूदा पहुंचे. यहां समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि सहायक नगर आयुक्त संतोषिणी मुर्मू ने कहा सरहुल प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है. विशिष्ट अतिथि सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार कहा : हमें प्रकृति से जुड़े रहने की जरूरत है. समिति के संरक्षक वरिंद्र हांसदा, अध्यक्ष हांगो उरांव ने कहा कि सरहुल में सखुआ फूल व पत्ते का विशेष महत्व होता है. सरना स्थल के बीच में सरना ध्वजा लगाकर अखाड़ा बनाया जाता है, जहां महिला-पुरुष सभी नृत्य करते हैं. मौके पर रविलाल बास्की, रौशन टुडू, टीपू हांसदा, सचिव संजय हांसदा, उप सचिव विजय हांसदा, कोषाध्यक्ष पोरेश मुर्मू , सह कोषाध्यक्ष विरेन्द्र मुर्मू, नायकी सुरेन प्रसाद सोरेन, सदस्य बिरसा उरांव, मंगल कोक, सुरेश उरांव, अनिल सिंह मुंडा, विनय उरांव, राम प्रसाद मुर्मू, किशोर मुर्मू, राजू हांसदा, मनीष हेंब्रम, सोनू मरांडी, राजेश बेंजामिन, विजय मुर्मू, रौशन कुजूर, निकूंज, अक्षय मुर्मू, राजकिशोर हांसदा, अजय सोरेन, चंदन बास्की, संजय मरांडी, अजय बास्की आदि मौजूद थे. पुटकी. कच्छी बलिहारी उरांव बस्ती मैदान में गुरुवार को सरना समिति कच्ची बलिहारी की ओर से सरहुल मनाया गया. पाहन (पुजारी) रोहित उरांव के सान्निध्य में सखुआ वृक्ष की प्रकृति पूजा की गयी. युवती व महिलाओं ने पारंपरिक वेश भूषा में नृत्य किया. मौके पर मनोज उरांव, सुमित्रा उरांव, अविनाश उरांव, मोहित उरांव, कृष्णा उरांव, भादी उरांव, बिष्टु उरांव, सुधीर उरांव, आसोना उरांव, लक्ष्मी उरांव, मालू उरांव, कमल उरांव, देवाशीष उरांव, सागर उरांव, सोनु उरांव, अजीत उरांव, राजीव उरांव आदि मौजूद थे.
पुलिस लाइन में सरहुल पर्व, एसएसपी ने पूजा अर्चना कर बजाया मांदर
: प्रकृति पर्व सरहुल की पूरे जिले में गुरुवार को धूम रही. धनबाद पुलिस लाइन में एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत कई वरीय पुलिस अधिकारियों व जवानों ने पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की. आदिवासी समाज की ओर से एसएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया और उन्हें पूरे सम्मान के साथ पूजनस्थल तक लाया गया. सरहुल कार्यक्रम में सभी लोग पारंपरिक परिधान में दिखे. पुलिस कर्मी और आदिवासी युवकों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाया और नृत्य किया. एसएसपी एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी वन शंकर कामती सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस जवानों ने मांदर बजाया.