लिलटेन अंगारपथरा के रैयतों की समस्याएं सुनी
सिजुआ.
बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के अधिकारियों ने परियोजना विस्तार के लिए गुरुवार को लिलटेन अंगारपथरा के समीप स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने रैयतों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और निदान का भरोसा दिया. रैयत लक्ष्मी देवी, मधुसूदन महतो, मंतोष सोरेन, सीताराम रवानी ने कहा कि सात रैयतों की 32 एकड़ 38 डिसमिल जमीन है, जिसमें घर व खेत शामिल है. रैयतों ने बताया कि बगल में अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. इससे घरों में दरार पड़ रही है. जीएम जेएस महापात्रा ने रैयतों को भरोसा दिया कि सभी कागजात लेकर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. सभी के साथ न्याय होगा. मौके पर एजीएम यूके सिंह, पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी एएन झा सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है