21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौंरा पावर हाउस के पास बना गोफ

आग व गैस निकलने से इलाके में दहशत

झरिया.

बीसीसीएल इजे एरिया अंतर्गत भौंरा पावर हाउस के समीप रविवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ गोफ बनने से विद्युतकर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी. पावर हाउस की दीवार के पीछे बने गोफ से आग निकलने व जहरीली गैस का रिसाव होने से लोगों में दहशत है. गैस से स्विच मैन अशोक कुमार को उल्टी होने लगी. यह देख सहकर्मियों ने उन्हें पावर हाउस से दूर ले जाकर खुले में बिठाया. कुछ देर बाद उनकी स्थिति सामान्य हुई. कर्मियों ने घटना की सूचना बीसीसीएल अधिकारियों को दी. सूत्रों के अनुसार गोफ से सीओ-2 गैस का रिसाव हो रहा है.

घटनास्थल से 30-40 फीट की दूरी पर है सब स्टेशन :

घटनास्थल से करीब 30-40 फीट की दूरी पर पावर सब स्टेशन है. कर्मियों की सूचना पर पावर हाउस के अभियंता विवेक कुमार सिंह, माइनिंग सरदार शंकर राय आदि घटनास्थल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. अभियंता ने कर्मियों को वहां अधिक देर तक नहीं रहने की सलाह दी. कहा कि सीओ-2 गैस से आदमी बेहोश हो सकता है. उल्टी हो सकती है.

पावर हाउस पर मंडरा रहा है खतरा :

घटना के बाद बीसीसीएल भौंरा पावर हाउस पर खतरा मंडराने लगा है. इस पावर हाउस से भौंरा क्षेत्र सहित खदानों व परियोजना में बिजली की आपूर्ति होती है. समय रहते इस पर उचित कदम नहीं उठाया गया, तो विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है. कर्मियों ने बताया कि सुबह अचानक दीवार के पीछे से जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया. गोफ से काला गैस का रिसाव होने लगा. स्थिति देख सभी कर्मी पावर हाउस से निकल गये.

अग्नि प्रभावित है इलाका : भौंरा पॉवर हाउस अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. उसके पीछे अग्नि प्रभावित भौंर फोर ए पैच की ओबी डंपिंग है. ओबी डंप में भी आग लगी हुई है. कर्मियों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी पावर हाउस से सटे इलाके में गोफ बन गया था, जिसकी प्रबंधन द्वारा भराई की गयी थी. उक्त घटना के बाद पावर हाउस के पीछे गोफ बन गया.

कर्मियों का पावर हाउस में काम करना खतरे से खाली नहीं :

भौंरा पावर हाउस के फोरमैन इंचार्ज बीरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि गैस रिसाव से कर्मियों को दिक्कत हो रही है. वहां रह कर काम करना खतरे से खाली नहीं है. प्रबंधन को घटना की सूचना दे दी गयी है.

आज अधिकारियों के निर्देश पर होगी आगे की कार्रवाई :

भौंरा पावर हाउस के अभियंता विवेक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. रविवार होने के कारण इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है. सोमवार को वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें