11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि प्रभावित खदान में कार्य के दौरान कर्मी गोफ में गिरा, हालत गंभीर

गोफ में समाया

बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना की अग्नि प्रभावित खदान में कार्य के दौरान एमओसीपी निवासी असंगठित मजदूर नंदन यादव (50) शनिवार को गोफ में गिर गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. वहां काम कर रहे कर्मियों ने किसी तरह उसे गोफ से निकाला और इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर जनता श्रमिक संघ व जमसं बच्चा गुट के नेता कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना पहुंचे और काम बंद करा दिया. स्थिति को देखते हुए प्रबंधन के निर्देश पर सभी मशीनों को वर्कशॉप पहुंचा दिया गया. सूचना पाकर तिसरा व घनुडीह ओपी पुलिस पहुंची.

कैसे हुई घटना :

कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना में नंदन हेल्पर के पद पर कार्यरत है. आउटसोर्सिंग परियोजना अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. चटकारी जोरिया से ओबी व कोयला निकालने के लिए आग को स्प्रे कर नंदन यादव बुझा रहा था. इसी दौरान अचानक जमीन धंस गयी और उसमें वह गिर गया. इससे सिर से पैर तक उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया. इधर यूनियन नेताओं का कहना है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन उसका पूरा इलाज खर्च वहन करे. घटना के बाद उसकी पत्नी अनिता देवी, पुत्र मुकेश, पिंकेश, प्रिंस, अंकित तथा एक बुरी का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें