38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरापुर उच्च विद्यालय में जिलास्तरीय योग ओलंपियाड

बालक एवं बालिका श्रेणी के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन

धनबाद.

झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से शुक्रवार को हीरापुर उच्च विद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने किया. दो आयु वर्ग में बालक एवं बालिका श्रेणी के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. निर्णायक बसंत सिंह, प्रणव नंदी, मान सिंह, सवीना वैध और शिव बाबू पटेल थे. 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक श्रेणी में गोविंदपुर प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र आदर्श रजक प्रथम, प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद का विकास कुमार द्वितीय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामाडोबा का प्रेम कुमार तृतीय स्थान पर रहा. इसी आयु वर्ग के बालिका श्रेणी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय झरिया की पूजा कुमारी पहले, प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद की साधना कुमारी दूसरे और उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुआटांड़ की अनुष्का कुमारी तीसरे स्थान पर रही. 14 से 16 वर्ष बालक श्रेणी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामाडोबा के छात्र आदित्य कुमार पहले, एसएसकेबीसी उच्च विद्यालय निरसा के मनय भट्टाचार्य दूसरे और उत्क्रमित उच्च विद्यालय करमाटांड़ के ऋतिक किस्कू तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय भूली नगर की रितिका प्रजापति पहले, प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी की नमिता कुमारी दूसरे और प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर की जिया कुमारी सोरेन तीसरे स्थान पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें