23.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के काष्ठा स्टेशन पर इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

धनबाद.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के काष्ठा स्टेशन पर इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 21 फरवरी तक इस मार्ग की ट्रेनें प्रभावित रहने वाली हैं. धनबाद-सासाराम इंटरसिटी गया तक जायेगी. वापसी में भी गया से धनबाद तक चलेगी. धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल धनबाद से गया के बीच नियंत्रित कर चलायी जायेगी. आसनसोल-वाराणसी मेमू और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी नियंत्रित कर चलेंगी.

प्रभावित होनेवाली ट्रेनें

रविवार को पुरी से रवाना हुई 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मंगलवार को गोमो से गया के बीच 2.20 घंटे नियंत्रित कर चलेगी. 18, 19 एवं 20 को चलने वाली 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गया स्टेशन पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. मंगलवार को चलने वाली 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल धनबाद से गया के बीच 2.30 घंटे नियंत्रित कर चलेगी. मंगलवार को चलने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू धनबाद से गया के बीच डेढ़ घंटे नियंत्रित, 19, 20 एवं 21 को चलने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू पंडित दीनदयाल उपाध्याय से परैया स्टेशन के बीच दो घंटे नियंत्रित कर, 22 को चलने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू पंडित दीन दयाल उपाध्याय से परैया स्टेशन के बीच एक घंटे नियंत्रित कर, 18, 19 व 20 को चलने वाली 12802 नयी दिली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय से अनुग्रह नारायण रोड के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर, 21 को चलने वाली 12802 नयी दिली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय से अनुग्रह नारायण रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel