धनबाद.
बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कंपनी के साथ आस-पास के क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. हमारा काम सिर्फ कोयला उत्पादन का नहीं है, बल्कि कंपनी के साथ कमांड एरिया व आसपास के क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करना भी है. इसलिए एरिया प्रबंधन कोयला उत्पादन के साथ वेलफेयर के कार्यों पर विशेष ध्यान दे. श्रमिक कॉलोनी व आवासों की मरम्मति व साफ-सफाई के साथ आसपास में मूलभूत सुविधा मुहैया करायें. सीएमडी श्री दत्ता ने सभी एरिया जीएम को आसपास के लोगों को पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया है. खास कर परियोजना प्रभावितों के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराने के लिए एरिया स्तर पर ट्रेनिंग सेंटर आदि के संचालन की बात कही है. सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि कंपनी के कमांड एरिया का विकास होगा, तो बीसीसीएल को सुनिश्चित विकास होगा. इसलिए एरिया प्रबंधन को कई दिशा-निर्देश भी दिया है.यह भी पढ़ें
कोल इंडिया ने सरकार को दिया 14944.6 करोड़ का लाभांश
धनबाद.
देश की महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष में 2023-24 में कुल 14944.6 करोड़ रुपया का लाभांश दिया है. जबकि वेदांता समूह के मालिकाना हक वाली कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने सर्वाधिक 31898.7 करोड़ रुपये का लाभांश केंद्र सरकार को दिया. वहीं ओएनजीसी ने 14152.8 करोड़, पॉवरग्रिड 10288.8 करोड़ व इंडियन ऑयल ने सरकार को 4131.5 करोड़ रुपया का लाभांश दिया है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पांच उपक्रमों से भारत सरकार को 75,416.4 करोड़ रुपए का लाभांश मिला. जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार को मिले कुल लाभांश का 80 फीसदी था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है