29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदूर खेला के साथ नवपत्रिका का विसर्जन, राजगंज के मेले में उमड़ी भीड़

राजगंज कतरास में सिंदूर खेला के साथ चैती दुर्गा पूजा का समापन

राजगंज

. बजरंग बली दल राजगंज द्वारा आयोजित चैती दुर्गोत्सव के विजयादशमी पर गुरुवार सुबह आचार्य अनुज पांडेय व आचार्य मनोज पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमान सुबोध कुमार व वंदना देवी के हाथों नवपत्रिका व घट विसर्जन कराया गया. मौके पर आयोजन समिति के सदस्यऔर उपस्थित मौजूद थे. इस दौरान महिलाओं ने सिंदूर खेला. समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव अजय दे, संदीप अग्रवाल, संतराम जायसवाल, शुभंकर राय, हरि विश्वकर्मा, रोहित कुमार, सुधीर विश्वकर्मा, सचिन चौरसिया, पवन पाल, राघव मुंशी, पंकज कुमार, पारूल देवी, खुशबू अग्रवाल, अनिता कुमारी, भवानी आदि थे. उसके बाद सप्ताहव्यापी मेला बुधवार को पूरे परवान पर दिखा. शाम ढलते ही मेला में लोगों का जुटान शुरू हुआ और देर रात तक भीड़ एक जैसी रही.

बरोरा.

बरोरा थाना क्षेत्र की झगराही बस्ती में आयोजित चैती दुर्गा पूजा गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास से संपन्न हो गयी महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ मां की विदाई दी. इससे पूर्व विजयादशमी को मेला तथा मां के दर्शन के लिए आसपास के गांवों से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेंद्र पांडेय, सचिव कामाख्या नारायण पांडेय के अलावा रवींद्रनाथ पांडेय, धीरेंद्र नाथ पांडेय, सपन पांडेय, धर्मेन्द्र पांडेय, सुमन पांडेय, डॉ मुन्ना पांडेय, दीप पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, प्रदीप पांडेय, नीकेश पांडेय, संदीप पांडेय, धुरवेंद्र पांडेय, सेंपु पांडे, संजीव पांडेय, विमलेश पांडेय, कन्हाई पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा.

कतरास

. गाजे-बाजे के साथ कतरास राजबाडी चैती दुर्गा पूजा की नव पत्रिका का विसर्जन किया गया. इसी के साथ चार दिवसीय चैती दुर्गा पूजा संपन्न हो गया. शुक्रवार को कतरास राजबाडी चैती दुर्गा पूजा प्रांगण में महिलाओं ने मां दुर्गा की विदाई पर सिंदूर खेल का आयोजन किया. सिंदूर खेल के बाद कतरास राजबाडी से गाजे-बाजे के साथ एक शोभायात्रा निकाली गयी. बांकुडा का ढाक आकर्षण का केंद्र बना रहा. बांकुड़ा के ढाक की ताल पर महिलाएं थिरक रही थीं. शोभा यात्रा में चैती दुर्गा पूजा के अध्यक्ष अमरनाथ स्वर्णकार, सचिव समीर चक्रवर्ती, रिंटू बनर्जी, जय चटर्जी, अमित चटर्जी, सिकंदर चक्रवर्ती तथा हारू चक्रवर्ती आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें