10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएपीएफ के ठहरने की जगहों, बूथों पर समय से पूरा करें काम : उपायुक्त

उपायुक्त ने बैठक कर दिये निर्देश

धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की कंपनियाें के ठहरने की जगह और मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य काम में शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए बड़ी संख्या में सीएपीएफ की कंपनियां जिले में उपस्थित रहेंगी. ऐसे में फोर्स रुकने के स्थान व सभी मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए. इसके लिए जहां काम शुरू हुआ है उसमें तेजी लाकर समय पर काम पूरा करें. काम की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा. उपायुक्त ने जेवीबीएनएल के विभिन्न डिविजन के अभियंता को उनके क्षेत्र के मतदान केंद्रों में बिजली पहुंचाने, जिन आंगनबाड़ी केंद्रों या पंचायत भवनों में बिजली कनेक्शन या वायरिंग दुरुस्त नहीं है, वहां शीघ्र बिजली कनेक्शन देने व वायरिंग दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, डीएसडब्ल्यूओ अनिता कुजूर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें