धनबाद : हीरापुर निवासी एक युवती ने आर्मी के जवान विकास कुमार पर प्रेम में धोखा देने और यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में युवती ने धनबाद थाना में शिकायत की है. उसने बताया कि तेलीपाड़ा निवासी युवक विकास कुमार शादी करने का झांसा देकर तीन वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा है.
युवती के अनुसार उसकी बड़ी बहन ने युवक से उसकी मुलाकात करायी थी. उसके बाद दोनों में प्रेम हो गया. बताया कि युवक जब भी छुट्टी पर आता तो उसके साथ यह कह कर शारीरिक संबंध बनाता कि वह उससे शादी कर लेगा. लेकिन अब युवक शादी से पीछे हट रहा है. उसके परिजन भी युवती को धमकी दे रहे हैं. युवती के अनुसार उसके घर वाले दूसरी जगह उसकी शादी करवा रहे हैं.