धनबाद: लोकसभा चुनाव को ले कर शुरू पोस्टर वार में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी छा गये हैं. भाजपा के पोस्टर से पार्टी के दिग्गज अटल, आडवाणी सहित अन्य बड़े नेता गायब हो गये हैं.
भाजपा की ओर से धनबाद जिले के प्रमुख सड़कों के किनारे बड़े-बड़े होर्डिग्स लगाये गये हैं. सभी होर्डिग में सिर्फ नरेंद्र मोदी की बड़ी-बड़ी तसवीरें लगी हैं. साथ ही लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की गयी है. भाजपा में पहली बार ऐसा दिख रहा है कि किसी एक नेता को होर्डिग्स के जरिये प्रचारित किया जा रहा है.
जबकि पहले भाजपा के संस्थापक रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तसवीरें रहती थी. इस बार के पोस्टर में अटल, आडवाणी तो गायब हैं ही, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की भी कोई तसवीर या जिक्र तक नहीं है.