धनबाद: ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने गुरुवार को धनबाद एवं चास के बिजली अधिकारियों के साथ मिश्रित भवन स्थित कार्यालय में बैठक की. इस माह 34. 79 करोड़ रुपये राजस्व वसूली करने का लक्ष्य दिया.
श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि यह लक्ष्य तभी पूरा होगा तब हर दिन 60 बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाये. उन्होंने अलग – अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग लक्ष्य दिया. अब पांच हजार रुपये बाकी रखने वालों का सख्ती से लाइन काटने को कहा गया. उन्होंने खराब मीटर को भी तुरंत बदलने को कहा. अभी धनबाद में नौ हजार मीटर खराब हैं. उन्होंने कहा कि स्टोर में पर्याप्त संख्या में मीटर है. इसके अतिरिक्त सभी ट्रांसफॉर्मरों में मीटर लगाने का भी निर्देश दिया ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके.
उन्होंने फ्रेंचाइजी कंपनियों को निर्देश दिया कि वे लोग भी अपना टारगेट पूरा करें नहीं तो उनका विस्तारीकरण नहीं होगा. उन्होंने बताया कि इस माह से चिरकुंडा, फुसरो, गोमो और गोमिया में ऑन लाइन बिलिंग शुरू हो जायेगी.
बैठक में धनबाद के एसी राम उद्गार महतो, चास के अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार, सातों कार्यपालक अभियंता एवं सभी सहायक अभियंता उपस्थित थे.