11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदाई पूरी, नहीं मिली भूमिगत आग

बोर्रागढ़: बकरीहाट बर्फकल मामले में अधिकारियों ने बताया कि इस्ट भगतडीह कोलियरी के बंद छह नंबर खदान की 11/12 नंबर सीम में खुदाई के दौरान भूमिगत आग का कोई प्रमाण नहीं मिला. ऊपरी हिस्से में पूर्व में भराई की गयी ओबी में मिले कोयला में आग लगी थी. जिसे खुदाई के दौरान काट कर अलग […]

बोर्रागढ़: बकरीहाट बर्फकल मामले में अधिकारियों ने बताया कि इस्ट भगतडीह कोलियरी के बंद छह नंबर खदान की 11/12 नंबर सीम में खुदाई के दौरान भूमिगत आग का कोई प्रमाण नहीं मिला. ऊपरी हिस्से में पूर्व में भराई की गयी ओबी में मिले कोयला में आग लगी थी. जिसे खुदाई के दौरान काट कर अलग हटा दिया गया. इसके बाद खुदाई में लगी मशीन को वापस भेज दिया गया है. मौके पर सेफ्टी अधिकारी आरके कुशवाहा, एस खरे, नसीब चौहान के अलावा अनय लोग भी बड़ी संख्या में थे.
दहशत में थे लोग : झरिया बकरीहाट बर्फकल इलाके में भड़की भूमिगत आग से लोगों में दहशत का माहौल था. जमीन की ऊपरी सतह पर आग दिखाई पड़ने के बाद जिला प्रशासन व प्रबंधन ने तत्काल घटनास्थल की डोजरिंग व खुदाई का काम शुरू कराया था. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंधन ने वहां दो लोगों के घरों को खाली भी करा दिया था.
खुदाई स्थल को भरने की मांग : खुदाई का काम पूरा होने के बाद बर्फकल के लोगों ने जिला प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन से खुदाई स्थल की भराई कराने की मांग की. कहा कि प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से आग नहीं मिलने पर उक्त स्थल की भराई कर पूनम देवी व कामेश्वर यादव के तोड़े गये मकान को बनवाने की बात कही गयी थी. घर नहीं रहने से पूनम देवी पड़ोसी के घर रह रही हैं. वार्ड 44 के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने लोगों से कहा कि सीओ से मिल कर उक्त स्थल की भराई कराने की मांग की जायेगी.
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
पीओ विंध्याचल सिंह ने कहा कि खुदाई का काम पूरा हो गया है. वरीय प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी गयी है. सक्षम पदाधिकारी द्वारा जांच के बाद जो दिशा निर्देश प्राप्त होगा. उस आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें