11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में प्रदूषण मुक्त होगा दामोदर : सरयू

जोड़ापोखर/सुदामडीह. दामोदर दो वर्ष के अंदर प्रदूषण मुक्त हो जायेगा. दामोदर के किनारे स्थित औद्योगिक संस्थानों के अधिकारियों ने सीवरेज बनाकर नदी में जाने वाले गंदे पानी की रिसाइक्लिंग कर उपयोग में लाने का आश्वासन दिया है. गंदे पानी को नदी में बहाने से रोकना सरकार के साथ लोगों का भी कर्तव्य होना चाहिए. उक्त […]

जोड़ापोखर/सुदामडीह. दामोदर दो वर्ष के अंदर प्रदूषण मुक्त हो जायेगा. दामोदर के किनारे स्थित औद्योगिक संस्थानों के अधिकारियों ने सीवरेज बनाकर नदी में जाने वाले गंदे पानी की रिसाइक्लिंग कर उपयोग में लाने का आश्वासन दिया है. गंदे पानी को नदी में बहाने से रोकना सरकार के साथ लोगों का भी कर्तव्य होना चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार को देव नद दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा के दौरान डिगवाडीह सिंफर में संगोष्ठी से पूर्व प्रेस वार्ता कर मंत्री सरयू राय ने कही.

उन्होंने कहा कि 2004 में दामोदर भारत की सबसे प्रदूषित नदियों में से एक था. वर्ष 2006 के बाद से सफाई में गुणात्मक सुधार आया है. चंदवा में प्रशासन ने नदी किनारे आयुर्वेदिक प्लांटेशन करने की बात कही है. श्री राय ने दामोदर से बालू के अवैध खनन पर नाराजगी जतायी. कहा प्रदूषण विभाग को एमडीआइ की गाइड लाइन पर कार्य करना चाहिए. वर्ष 2007 में पर्यावरण समिति का गठन किया गया था, मगर समिति उद्देश्य से भटक गयी. बालू का अवैध खनन रोकना प्रशासन की जिम्मेवारी है. प्रेस वार्ता में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, सिंफर के डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ एके सिंह, प्रभाष अग्रवाल, सत्य नारायण, पप्पू पंडित, जितेंद्र सोनी आदि थे.

वहीं इससे शुक्रवार को दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय मोहलबनी, चासनाला सूर्य मंदिर दामोदर घाट पहुंचे. यहां नदी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बोकारो से सटा दामोदर बिल्कुल साफ हो गया है. सीसीएल की वाशरी, दुग्दा कोलियरी, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल प्लांट की गंदगी दामोदर में गिरना बंद हो गया है. शेष जगहों पर भी दामोदर में गंदगी गिराना बंद हो जायेगा. श्री राम ने बोकारो सर्किट हाउस में सीओ व अधिकारी के साथ बैठक कर समीक्षा की. इसके बाद वह सिंदरी चले गये. सिंदरी से डिगवाडीह सिंफर पहुंचे. मौके पर एसडीएम धनबाद राकेश कुमार, झरिया सीओ केदारनाथ सिंह, बाबू जैना, उमेश यादव, उचित महतो, प्रकाश बाउरी, रंजय सिंह, बीएमएस के वशिष्ठ सिंह, मोतीलाल राम, प्रभाष अग्रवाल, ममता सिंह, पप्पू पंडित, लालू बांसडी, अरुण कुमार राय, रिंकू महतो, संजय पासवान, अरविंद राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें