बिजली नहीं मिलने की पॉलिटेक्निक, बाबूडीह और पांडरपाला के उपभोक्ताओं की शिकायत पर विधायक राज सिन्हा बुधवार को सब स्टेशन पहुंचे और ऊर्जा विभाग के अधिकारी को खरी-खोटी सुनायी. मालूम हो कि उदघाटन कार्यक्रम में विधायक को भी आना था. जब तक विधायक आते तब तक उसका उद्घाटन कर दिया गया. इस कारण विधायक रास्ते से ही लौट गये.
Advertisement
पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से नहीं मिल रही बिजली
धनबाद: पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. 24 मई को सांसद पीएन सिंह ने इसका उदघाटन किया था. ऊर्जा विभाग ने दावा किया था कि एक-दो रोज में यहां से बिजली मिलने लगेगी. बिजली नहीं मिलने की पॉलिटेक्निक, बाबूडीह और पांडरपाला के उपभोक्ताओं की शिकायत पर विधायक राज सिन्हा बुधवार […]
धनबाद: पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. 24 मई को सांसद पीएन सिंह ने इसका उदघाटन किया था. ऊर्जा विभाग ने दावा किया था कि एक-दो रोज में यहां से बिजली मिलने लगेगी.
इधर आज विधायक जब सब स्टेशन पहुंचे तो वहां एक ही कर्मचारी मिला. उन्होंने कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश से कहा कि यह क्या मजाक है. जब इसे चालू ही नहीं करना था तब इसका उद्घाटन क्यों करवाये. इस पर इइ ने बताया कि पांडरपाला में अभी पूरी तरह तार आदि नहीं बिछे हैं. लेकिन पॉलिटेक्निक और बाबूडीह फीडर आज से ही चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण सब स्टेशन को सुचारू रूप से चालू नहीं किया जा सका था. कोई भी नया काम होता है तो दो-चार दिन कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति से लेकर व्यवस्था करने में लग ही जाता है. उन्होंने वहां तुरंत चार ऑपरेटर और एक-दो अन्य कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी तथा रात तक दो फीडर पॉलिटेक्निक और बाबूडीह को चालू कर देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement