हालांकि घोषणा पांच घंटे की की गयी थी. बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए सुबह सात बजे से 12 बजे दिन तक शट डाउन लिया गया था, वहीं पौने दो बजे एक घंटे के लिए डीवीसी ने शट डाउन लिया. इससे हीरापुर, बरमसिया, चीरागोड़ा, धैया सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहे. हाउसिंग फीडर और पॉलिटेक्निक फीडर में भी चार की जगह पांच घंटे बिजली कटी रही. वीआइपी कॉलोनी और ऑफिसर कॉलोनी में आरएपीडीआरपी योजना के अंतर्गत सौ केवीए की जगह दो सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए सुबह नौ बजे से एक बजे दिन तक बिजली कटी रही. बाद में डीवीसी ने एक घंटा और बिजली काटी.
बैंक मोड़ और हीरापुर, धैया में एक घंटे डीवीसी की शेडिंग से बिजली कटी रही. श्री कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 10 बजे तक बिजली कटी थी. बाद में एक घंटा डीवीसी ने बिजली काटी. बस्ताकोला से झरिया में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए बारी-बारी से बिजली काटी गयी. कल भी वहां बिजली कटी रहेगी. भूली में भी ब्रेकर बदलने के लिए पूर्वाह्न 11.30 बजे से शाम के चार बजे तक बिजली गुल रही.