धनबाद: चुनाव के समय ही उम्मीदवारों को होल्डिंग शुल्क की याद आती है. क्योंकि नामांकन के लिए नो डय़ूज का सर्टिफिकेट जरूरी है. सांसद पीएन सिंह ने पिछले चार साल से होल्डिंग शुल्क नहीं दिये.
अब जाकर नो डय़ूज के लिए संपर्क किया है. उन पर लगभग 25 हजार रुपया होल्डिंग व जल कर के रूप में बकाया है. पीएन सिंह का चार होल्डिंग है. पिछले साल उन्होंने पानी का कनेक्शन भी लिया है. पानी शुल्क मद में 4428 रुपया व जल कर मद में 506 रुपया बकाया है. इसके अलावा लगभग 20 हजार होल्डिंग टैक्स है.
रामधीर सिंह का एक साल बकाया : बसपा के घोषित उम्मीदवार रामधीर सिंह पर एक साल का होल्डिंग बकाया है. वर्ष 12-13 में रामधीर सिंह ने ननि से अपने नाम से होल्डिंग लिया. लेकिन आज तक उन्होंने एक क्वार्टर का भी शुल्क जमा नहीं किया. होल्डिंग के अलावा पानी का शुल्क भी बकाया है. नो डय़ूज के लिए रामधीर सिंह ने अब तक निगम में संपर्क नहीं किया है. रामधीर की पत्नी इंदु देवी धनबाद की मेयर है.
कांग्रेस प्रत्याशी की छानबीन : नगर निगम कांग्रेस उम्मीदवार अजय दुबे के नाम से होल्डिंग का पता लगा रही है. अगर इनके नाम पर भी होल्डिंग होगी तो उन्हें भी नगर निगम से नो डय़ूज लेना होगा.